अजब-गजब: अंगूर नहीं सांप से बनी शराब चाव से पीते हैं इस देश के लोग, घिनौनी है तैयार करने की प्रक्रिया!

अंगूर नहीं सांप से बनी शराब चाव से पीते हैं इस देश के लोग, घिनौनी है तैयार करने की प्रक्रिया!
अंगूर नहीं सांप से बनी शराब चाव से पीते हैं इस देश के लोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों का खानपान अलग होता है। कभी यह हमारे खानपान के तरीके से मेल खाता है तो कभी बिल्कुल ही अलग रहता है। कई बार इनमें इतना ज्यादा अंतर रहता है की यह हमारे लिए काफी अटपटा हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी शराब वायरल हो रही है जिसके बारे में जानकर आप बिल्कुल हैरान हो जाएंगे। वैसे तो आमतौर पर शराब को अंगूर से बनाया जाता है लेकिन, हम जिस शराब की बात कर रहे हैं वह सांप से तैयार की गई है। विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यह सच है। जिन देशों में इस तरह की शराब बनाई जाती है वहां के लोग इसे बहुत चाव से पीते हैं। चीन, जापान और थाईलैंड जैसे देशों में इस तरह की शराब बनाई जाती है।

ऐसे तैयार होती है स्नेक वाइन

आपके मन में यह जानने की उत्सुकता होगी की सांप तो जहरीले होते हैं फिर इन से बनी शराब के जहर से लोग कैसे बचते हैं। दरअसल, शराब इस तरह से बनाई जाती है कि पूरी प्रक्रिया में सांप का जहर बेअसर हो जाता है। यह खास शराब बनाने के कई तरीके हैं, लेकिन जो तरीका सबसे आम है, उसमें जिंदा सांप को शराब से भरी जार में बंद कर दिया जाता है। इसके बाद सांप बोतल में से शराब पीते हैं और खूब उल्टी करते हैं। यह उल्टी जार की शराब के साथ मिक्स हो जाती है और सांप की मौत हो जाती है। सांप जार में सड़ता रहता है और शराब की वजह से जहर खत्म हो जाता है।

इसलिए पी जाती है यह वाइन

आमतौर पर शराब का सेवन नशे के लिए किया जाता है। लेकिन, सांप से बनी इस खास शराब का सेवन नशे के लिए नहीं किया जाता है। इस स्पेशल स्नेक वाइन के कई मेडिसिनल बेनिफिट्स होते हैं। लोग इस शराब को मेडिसीन और टॉनिक की तरह पीते हैं। ऑथेंटिक सोर्स से खरीदा गया स्नेक वाइन सेफ होता है। हालांकि, कई बार लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं। साल 2013 में एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें इस स्नेक वाइन के चलते एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, महिला ने जब वाइन की बोतल खोली तो सांप ने उसे फौरन डस लिया और उसकी मौत हो गई। कई बार सांप बोतल के अंदर लंबे समय तक जिंदा रह जाते हैं जिसके चलते ऐसे हादसे देखने को मिलता है।

Created On :   23 Oct 2023 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story